9281 बुजुर्ग वोटरों को मिलेगी पोस्टल मतपत्र की सुविधा

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) विधान सभा क्षेत्र में 9281 बुजुर्ग मतदाता पोस्टल मतपत्र का उपयोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:46 PM (IST)
9281 बुजुर्ग वोटरों को मिलेगी पोस्टल मतपत्र की सुविधा
9281 बुजुर्ग वोटरों को मिलेगी पोस्टल मतपत्र की सुविधा

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : विधान सभा क्षेत्र में 9281 बुजुर्ग मतदाता पोस्टल मतपत्र का उपयोग करेंगे, इसके लिए 12डी फार्म उन्हें भेजा जा रहा है। इसमें 265 मतदाता 100 वर्ष से अधिक के हैं। जबकि 1833 मतदाता 90 से 99 वर्ष के हैं। 7191 मतदाता 89 से 80 वर्ष के बीच के हैं। उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग सुविधाजनक तरीके से मतदान में भाग ले सकें इसलिए बुजुर्गों को पोस्टल मतदान की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। जो बुजुर्ग मतदान केंद्र पर आकर मतदान करेंगे उन्हें 12डी फार्म नहीं उपलब्ध कराया जाएगा। यह उनकी मर्जी की बात है कि पोस्टल मतदान करेंगे अथवा मतदान केंद्रों पर जाकर।

chat bot
आपका साथी