गणतंत्र दिवस पर 35 पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

जासं रसड़ा (बलिया) गणतंत्र दिवस पर सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 06:08 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर 35 पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर 35 पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

जासं, रसड़ा (बलिया) : गणतंत्र दिवस पर सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों के बीच क्षेत्र के 35 पूर्व सैनिकों समेत एसएसबी के जवानों को सम्मान से नवाजा गया। वर्ष 1986 में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत पूर्व सैनिक अमर नाथ तिवारी ने सभी को पुरस्कार प्रदान किया। प्रबंधक नन्हे लाल श्रीवास्तव , निदेशक विक्की श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य नीरज सिंह मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों की प्रस्तुतियों ने मोहा हर किसी का मन बलिया : 73वें गणतंत्रता दिवस पर सनबीम स्कूल अगरसंडा में मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने झंडारोहण किया। इस दौरान सीनियर वर्ग के शिक्षकों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में जान डाल दी। प्राइमरी शिक्षकों द्वारा आनलाइन पढ़ाई पर नेटवर्क समस्या व घर पर महिलाओं की बढ़ती जिम्मेदारी को बड़ी कुशलता से नाटक द्वारा प्रस्तुत किया गया। निदेशक डा. अरुण सिंह, प्रधानाचार्या सीमा सिंह, एसके चतुर्वेदी, ज्योत्सना तिवारी, स्नेहा सिंह, सहरबानो, नीतू पांडेय, मिथिलेश पांडेय, पंकज सिंह, विशाखा सिंह, नवचंद्र तिवारी, मोनिका दुबे आदि उपस्थित रहे। वहीं नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में अनिल सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान परमेश्वर, अरविद सिंह चौहान, अरुण मणि, अक्षय कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी