श्रीनाथ बाबा की पूजा को तैयार हो रहा 251 कुंतल रोट

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा के महान सूफी संत श्रीनाथ बाबा की रोट पूजा (26 अगस्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 10:47 PM (IST)
श्रीनाथ बाबा की पूजा को तैयार हो रहा 251 कुंतल रोट
श्रीनाथ बाबा की पूजा को तैयार हो रहा 251 कुंतल रोट

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा के महान सूफी संत श्रीनाथ बाबा की रोट पूजा (26 अगस्त) का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है समिति द्वारा पूजा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं लाखों भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले रोट बनाने का काम दिन-रात चल रहा है। लगभग नौ वर्ष बाद इस बार यह रोट पूजन महराजपुर गांव के श्रीनाथ मठ पर आयोजित होने जा रहा है। इस विशाल रोट पूजन के लिए 251 कुंतल रोट बनाने के काम में हलवाई दिन-रात जुटे हुए हैं। इस मठ के महंत स्वामी अवध बिहारी उर्फ लूटन ¨सह ने बताया कि इस पूजा में लखनेश्वर परगना सहित बलिया, गाजीपुर, मऊ के अतिरिक्त दूर-दूराज से लाखों भक्त लाठियों के साथ आएंगे तथा हैरतअंगेज कारनामों व लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच श्रीनाथ बाबा की पूजा-आराधना होगी। उन्होंने बताया कि रोट निर्माण, मंदिर की रंगाई-पोताई तथा अतिथियों को आमंत्रित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बताया कि इस पूजा में मंत्री उपेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश राजभर, सांसद भरत ¨सह, नीरज शेखर, विधायक उमाशंकर ¨सह सहित पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। लाखों भक्तों के सैलाब को देखते हुए उनकी पूर्ण सुरक्षा पुलिस प्रशासन के समक्ष एक कड़ी चुनौती होगी। महंत अवध बिहारी के साथ सुनील ¨सह, रूद्रप्रताप ¨सह, अवधेश ¨सह, निर्भय नारायण ¨सह, पारसनाथ ¨सह, सोनू ¨सह, रामजी ¨सह आदि पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी