बैंक से निकाले 5.40 लाख, प्रबंधक समेत दो पर केस

बलिया: बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा से ¨सचाई एवं जल संसाधन विभाग के खाते से 5.40 लाख रुपये निकाले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 06:06 PM (IST)
बैंक से निकाले 5.40 लाख, प्रबंधक  समेत दो पर केस
बैंक से निकाले 5.40 लाख, प्रबंधक समेत दो पर केस

बलिया: बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा से ¨सचाई एवं जल संसाधन विभाग के खाते से 5.40 लाख रुपये निकाले जाने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम को बैंक प्रबंधक समेत दो पर मुकदमा कायम कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

भूमि संरक्षण अधिकारी, बलिया सुराहू राम ने अपने तहरीर में आरोप लगाया है कि दिनांक 16 दिसंबर2016 को बैंक आफ इंडिया में विभाग के खाते से एसके ¨सह नाम पता अज्ञात व बैंक प्रबंधक की मिली भगत से चेक के माध्यम से खाते से 5.40 लाख रुपये निकाल लिए गए है। इस तरह की धनराशि निकासी के लिए विभाग की तरफ से कोई चेक बैंक में मेरे हस्ताक्षर से नहीं गया है। इस तरह का चेक भेजने से पूर्व मेरे व जिम्मेदार बाबू का हस्ताक्षर होता है। इसके बाद भी खाते से धनराशि को निकाल लिया गया है। इनकी तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने बैंक के प्रबंधक नाम पता अज्ञात व एसके ¨सह पर धारा 419,420 व 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सदर कोतवाल अतुल कुमार ¨सह ने बताया कि भूमि संरक्षण अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। साथ ही इसकी विवेचना ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय को दी गई है।

chat bot
आपका साथी