ट्राई साइकिल सहित 52 विकलांगों को उपकरण

गड़वार (बलिया) : जिला विकलांग जन विकास विभाग द्वारा रविवार को गड़वार ब्लाक परिसर में विकलांग जन सहायता

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 10:06 PM (IST)
ट्राई साइकिल सहित 52  विकलांगों को उपकरण

गड़वार (बलिया) : जिला विकलांग जन विकास विभाग द्वारा रविवार को गड़वार ब्लाक परिसर में विकलांग जन सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने विकलांग जनों को सहायता उपकरण वितरित किया। सांसद ने 40 को ट्राई साइकिल, दो को ह्वील चेयर, तीन को अंध छड़ी, पांच को कान की मशीन तथा चार को बैसाखी प्रदान किया।

सांसद शेखर ने कहा कि विकलांग जनों को सहानुभूति नहीं सहयोग की आवश्यकता है। इस दौरान कुल 54 विकलांग जनों को सहायता उपकरण वितरित किया। सांसद ने इस दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। विशिष्ट अतिथि जिला विकलांग जन विकास अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देश पर अब तक हजारों उपकरण वितरित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणरत जिला विकलांग जन अधिकारी कृष्णकांत राय ने विकलांग जनों में जोश भरते हुए कहा कि खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विद्यावती देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय ¨सह, शमीम अंसारी उ़र्फ भोला, डा. सुशील कुमार तिवारी, श्याम प्रकाश शर्मा, अर¨वद कुमार, रामेश्वर यादव, सुनील गुप्त, सुनिल केसरी, आदि मौजूद थे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान ददन राम व आभार संचालन

chat bot
आपका साथी