सरकार से इंजीनियर यदि असंतुष्ट तो खेदजनक

बलिया : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को शुरू डिप्लोमा इंजीनियरों का अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसर

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:32 PM (IST)
सरकार से इंजीनियर यदि असंतुष्ट तो खेदजनक

बलिया : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को शुरू डिप्लोमा इंजीनियरों का अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान डिप्लोमा इंजीनियरों ने बैठक कर कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले आयोजित हड़ताल में जूनियर इंजीनीयर प्रारंभिक ग्रेड वेतन 4800 रुपये करने, 30 लीटर पेट्रोल के समतुल्य धनराशि वाहन भत्ता के रूप में दिए जाने, सात से 14 व 20 वर्ष के उपरांत प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर इंजीनियर एकजुट होकर हड़ताल कर रहे है। हड़ताल करने वालों में लोक निर्माण विभाग, ¨सचाई विभाग, नलकूप विभाग, जल निगम, लघु ¨सचाई, जिला पंचायत, आरइएस आदि विभाग शामिल हैं। हड़ताली कर्मियों को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मंडल आजमगढ़ के अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार यदि विकास का दावा करती है उसके पीछे डिप्लोमा इंजीनियरों का योगदान बहुत बड़ा है और यदि यही वर्ग सरकार से संतुष्ट नहीं है तो यह अत्यंत ही खेद का विषय है। कहा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पूरी तरह इंजीनियरों के साथ खड़ा है। इस दौरान राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के महामंत्री बृजेश कुमार, इं.जीउत प्रसाद, इं.पीपी राय, इं.सत्यवान ¨सह सुमन आदि ने धरना सभा को संबोधित किया। अध्यक्षता इं.मनोज मोहन शर्मा व संचालन इं.प्रशांत कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी