विभागीय लापरवाही से दर्जनभर गांव अंधेरे में

फोटो 12 बांसडीहरोड (बलिया) : बिजली की समस्या से आजिज क्षेत्रीय नागरिकों ने रविवार को बांसडीह रोड ब

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 06:30 PM (IST)
विभागीय लापरवाही से दर्जनभर गांव अंधेरे में

फोटो 12

बांसडीहरोड (बलिया) : बिजली की समस्या से आजिज क्षेत्रीय नागरिकों ने रविवार को बांसडीह रोड बाजार में छात्र नेता आशीष प्रताप ¨सह के नेतृत्व में बिजली विभाग का पुतला दहन कर आक्रोश प्रदर्शित किया। छात्र नेता ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की इनकी लापरवाही का दंश क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों की आम जनता झेल रही है। शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली की समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया तो समस्त क्षेत्रवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लाइनमैन अपनी मर्जी चलाते हैं और उनके प्राइवेट लोग क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने के लिए लोगों को परेशान करते हैं। छोटे से फाल्ट को ठीक करवाने के लिए कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद भी अगर इनका शुल्क पूरा न दिया जाए तो लाइनमैन के गुर्गे खंभे पर चढ़ते ही नहीं है। बरसात के मौसम में तो पानी व गीलापन का भय दिखाकर ये अपनी हर नाजायज मांग के लिए लोगों को मजबूर कर दे रहे हैं। इन सब बातों कि शिकायत अगर जेई से की जाए तो वह भी दूसरे पर टाल कर कन्नी काट लेते हैं। पिछले दो सप्ताह से क्षेत्र में बिजली की समस्या से दर्जनभर से अधिक गांव प्रभावित हैं। पूछने पर लोकल फाल्ट की बात दोहराई जाती है। जर्जर तार टूट कर गिर रहे हैं। लेकिन आम आदमी की समस्या से विभाग को कोई लेना, देना नहीं है। इस दौरान अर्जुन ¨बद, अभिषेक गुप्ता, रामजी यादव, सत्येंद्र, ¨सटू यादव, श्रीभगवान, सुनील, मनोज, आंनद सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं छात्रनेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी