मतदाताओं में दिखा उत्साह

नगरा : जनपद के सबसे बडे़ ब्लाक नगरा के प्रधान पद के 97 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:03 PM (IST)
मतदाताओं में दिखा उत्साह

नगरा : जनपद के सबसे बडे़ ब्लाक नगरा के प्रधान पद के 97 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी ¨कतु ज्यों ज्यों दिन चढ़ता गया मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लग गई। मतदान के प्रति महिलाओं मे खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान के दौरान पूरे दिन अधिकारियों के मोबाइल फोन घनघनाते रहे। कही झड़प तो कही फर्जी मतदान की शिकायतें मिलती रहीं। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संग पुलिस की मोबाइल टीम हांफती रही। डीएम एसपी ने भी अपना अधिकांश समय नगरा क्षेत्र मे व्यतीत किया। जनता इंटर कालेज के सामने पुलिस ने कई बार भीड़ को दौड़ाया। रसड़ा के विधायक उमाशंकर ¨सह ने अपने परिजनों सहित अपने गांव खनवर के बूथ पर मतदान किया।

chat bot
आपका साथी