धोखाधड़ी मामले में पांच पर मुकदमा

नगरा (बलिया) : डीआइजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के निर्देश पर करीब आठ माह पूर्व हुए फर्जी कबाला के मा

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 07:31 PM (IST)
धोखाधड़ी मामले में पांच पर मुकदमा

नगरा (बलिया) : डीआइजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के निर्देश पर करीब आठ माह पूर्व हुए फर्जी कबाला के मामले में नगरा पुलिस ने सहायक निबंधक कार्यालय रसड़ा के लेखकर्ता योगेंद्र यादव व कार्यालय सह निबंधक सहायक कामता ¨सह सहित पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

इस अभियोग में ओम प्रकाश ¨सह, अशोक कुमार निवासी रेंकुआ नसीरपुर व जनार्दन ¨सह निवासी गोठाईं आरोपी बनाए गए हैं।

थाना क्षेत्र के गोंठवा निवासी मो. असलम पुत्र अब्दुल कलाम ने पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह सउदी अरब में नौकरी करता है। अपने गांव वापस आया तो ओम प्रकाश ¨सह जमीन खरीदवाने के लिए उसके पीछे पड़ा रहा। अपने झांसे में लेकर 13 मार्च 2015 को रेकुआं नसीरपुर में 9 लाख रुपये में व 9 मार्च 2015 को 5 लाख रुपये में अशोक कुमार निवासी रेकुंआ नसीरपुर से आरोपी गण ने रजिस्ट्री करा दिया।

ओमप्रकाश ¨सह ने मुझसे पूरा रुपया नकद ले लिया। जब क्रय की गई जमीन पर कब्जा लेने गया तो पता चला कि जमीन का मालिक बाहर नौकरी करता है। इसके बाद आरोपी ओमप्रकाश ¨सह व कथित विक्रेता घर छोड़कर फरार हो गए।

आरोप लगाया है कि उक्त फर्जीवाडे़ में सब रजिस्ट्रार व उनके कर्मचारी गण भी शामिल हैं। आरोपी फर्जी बैनामा कराने का गिरोह बंद धंधा करते हैं तथा इस धंधे से करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जीत कर लिए हैं।

डीआइजी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नगरा पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी