बाउंस चेक की धनराशि सीधे जाएगी खाते में

बिल्थरारोड (बलिया): क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान की पहल पर सीयर सीएचसी से जारी जेएसवाई के चेक बाउ

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 01:00 AM (IST)
बाउंस चेक की धनराशि सीधे जाएगी खाते में

बिल्थरारोड (बलिया): क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान की पहल पर सीयर सीएचसी से जारी जेएसवाई के चेक बाउंस होने के प्रकरण में अब धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाएगी। यह जानकारी सीएमओ डा.पीके ¨सह ने कही। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विभागीय लापरवाही व शिथिलता के कारण जननी सुरक्षा योजना के तहत कई महीनों से चेक के इंतजार में टकटकी लगाए लाभार्थियों के बैंक खाते का विवरण जुटाया जा रहा है। जल्द ही उनके खाते में धन भेज दिया जाएगा। कहा कि सत्र 2013-14 व 2014-15 में जेएसवाई के चेक वितरण में लापरवाह कर्मचारियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। समय पर जारी किए गए लाभार्थियों के चेक पर हस्ताक्षर न करने एवं जेएसवाई से जुड़े सीयर सीएचसी के सभी लिपिक व तत्कालीन अधीक्षक को स्पष्टीकरण की नोटिस भेजी जा रही है। बताया कि एनआरएचएम की टीम भी मामले की जांच कर रही है। लापरवाह सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सीयर सीएचसी के औचक निरीक्षण को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान के समक्ष अनेक लोगों ने जेएसवाई का महीनों बाद भी धन न मिलने व जेएसवाई के चेक के बदले दो सौ रुपये की मांग किए जाने की शिकायत की थी। इसकी जांच किए जाने पर संबंधित कार्यालय के लिपिक के पास से सत्र 2013-14 व 2014-15 के सैकड़ों बाउंस चेक व अधूरे भरे रजिस्टर मिले। विधायक ने सीधे डीएम व सीएमओ को मामले की जांच कर दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद शनिवार देर शाम आनन-फानन पहुंची एनआरएचएम बलिया की टीम ने सभी बाउंस चेक व आवश्यक रजिस्टर जब्त कर लिए थे।

chat bot
आपका साथी