कैबिनेट मंत्री ने आदर्श गांव का लिया जायजा

दुबहड़ (बलिया) : पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय मात्र इस ग्राम के निवासी ही नहीं वरन समाजवादी प

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 06:53 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री ने आदर्श गांव का लिया जायजा

दुबहड़ (बलिया) : पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय मात्र इस ग्राम के निवासी ही नहीं वरन समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक थे। सही मायने में वह विकास पुरुष थे। आवश्यकता उनके अधूरे सपनों को पूरा करे की है। यह उद्गार कैबिनेट मंत्री नारद राय ने वसुधरपाह ग्राम के औचक निरीक्षण के दौरान नागरिकों के बीच कही। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य पांडेय पार्टी विषम परिस्थितियों में भी धैर्य का इस्तेमाल कर परिस्थितियों से संघर्ष करने के गुर सिखाते थे। पार्टी को उनकी कमी अब भी खटक रही है। दरअसल सपा के पिछले शासन काल में वसुधरपाह ग्रामसभा को आदर्श ग्राम सभा घोषित किया गया था। इस योजना के तहत दर्जनों विकास योजनाएं वसुधरपाह में शुरू की गईं परंतु कुछ ही दिनों बाद सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं। सरकार बदलते ही योजनाएं विफल हो गईं। कैबिनेट मंत्री नारद राय उन योजनाओं की स्थिति से अवगत होने वसुधरपाह पहुंचे। ग्रामीणों ने श्रीप्रकाश पांडेय मुन्ना के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत किया। ठाकुरबारी में स्थित चबूतरे पर बैठ कर मंत्री ने ग्राम की एक-एक समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने वसुधरपाह में रिपोर्टिंग चौकी के बंद होने की बात उठाई। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से ट्यूबवेल की पाइप लाइन वर्षों से बंद पड़ी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दु‌र्व्यवस्था जाने के बाद मंत्री ने सीएमओ को तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया। साथ ही मठिया से चोरी गई राम जानकी की मूर्ति की बरामदगी जल्द करने का निर्देश हल्दी थानाध्यक्ष को दिया। वसुधरपाह में बिजली के खंभे, पांच लाख की लागत से रैन बसेरा का निर्माण, पानी की टंकी की देखभाल करने व बंद पड़े ट्यूबवेल को एक सप्ताह में चलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नागरिकों से समाजवादी पेंशन योजना व नये ट्यूबवेलों के निर्माण हेतु प्रस्ताव देने को कहा। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा.ओमप्रकाश वर्मा ने हास्पीटल में हैंडपंप लगाने व चार स्टाफ की मांग रखी जिसे मंत्री ने स्वीकार करते हुए तत्काल व्यवस्था का आश्वासन दिया। श्री राय ने कहा कि इस गांव का विकास विक्रमादित्य पांडेय इस मौके पर एसएन ¨सह डीएफओ, शशिकांत ¨सह, बृजेश पाठक, कैलाश मिश्र, अनिल पांडेय, सुधारक पांडेय, विजय कुमार, देवेंद्र नाथ पांडेय, दयाशंकर, सुशांत पांडेय, भीम चौधरी, मृत्युंजय तिवारी बबलू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी