कार्यालय भवन की मांग को लेकर प्रदर्शन

बलिया : नेशनल कैडेट कोर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्यालय भवन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इ

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 06:39 PM (IST)
कार्यालय भवन की मांग को लेकर प्रदर्शन

बलिया : नेशनल कैडेट कोर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्यालय भवन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने जिला प्रशासन की उदासीनता पर खेद भी जताया।

एनसीसी 90 व 93 बटालियन के सभी कर्मचारी व अन्य राज्य कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग थी कि कार्यालय भवन काफी दिनों से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। आए दिन छत के उपरी सिरे से ईंट के टुकड़े गिरते है जिससे कर्मचारी चुटहित होते है। कहा पहले से जर्जर भवन भूकंप के बाद ओर कमजोर हो गया है। ऐसे में यहां कार्य करना काफी दुरूह हो गया है। कर्मचारियों ने कहा उच्च न्यायालय ने भी एक वाद के फैसले में स भवन को खाली करने का निर्देश दे दिया है। बताया नियमित सौ कर्मचारियों के कार्य करने वाले इस कार्यालय का भवन कभी भी गिर सकता है। बताया कि जिलाधिकारी इस प्रकरण के प्रति काफी उदासीन हैं। कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मांग किया कि जिलाधिकारी तत्काल एनसीसी के लिए भूमि या भवन का आवंटन करें। कहा कि एनसीसी के नए भवन मिलने तक कार्यालय बंद किया जाना बहुत जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में संजय कुमार, बृजमोहन द्विवेदी, अशोक शर्मा, अरिवंद्र पांडेय, जावेद अहमद, विकास कुमार, सत्यप्रकाश ठाकुर, हेमंत कुमार, जयप्रकाश राय, संतोष श्रीवास्तव, श्याम लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी