आíथक उन्नयन को दें स्वरोजगार को बढ़ावा

बलिया : गांवों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों को आ

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 08:44 PM (IST)
आíथक उन्नयन को दें स्वरोजगार को बढ़ावा

बलिया : गांवों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनाने के प्रयास में ग्राम पंचायत माधोपुर में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर महिलाओं को कौशल विकास उद्यमशीलता कार्यक्रम के तहत सत्तू, बेसन, अचार, मोमबत्ती, अगरबत्ती बनाने तथा सुंदर पै¨कग करने की विधा बताई गई। कार्यक्रम समन्वयक संतोष तिवारी ने बताया कि स्वरोजगार आíथक उन्नयन में सहायक साबित होता है। विकासखंड दुबहड़ के प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि आदर्श गांव ओझवलिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर महिला समूह अचार, सत्तू, बेसन का पैकेट बनाकर रोजगार कर रहा है। फल संरक्षण अनुदेशक हरिशंकर वर्मा ने कार्यशाला में प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हरिहर बाबा महिला स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह के महिला 30 के संख्या में मौजूद रही। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेंद्र पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी