बिना पंजीयन बीज पर अनुदान नहीं

बलिया : कृषि विभाग द्वारा संकर धान व मक्का का बीज इस बार किसानों को बिना पंजीयन के नहीं मिलेगा। श

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 07:45 PM (IST)
बिना पंजीयन बीज पर अनुदान नहीं

बलिया : कृषि विभाग द्वारा संकर धान व मक्का का बीज इस बार किसानों को बिना पंजीयन के नहीं मिलेगा। शासन ने इसके लिए अग्रिम पंजीयन का इंतजाम किया है। पंजीयन कृषि विभाग या उसके वेबसाइट पर किया जा सकता है। पंजीयन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक है। खरीफ के सीजन में हाइब्रिड धान पर मक्का पर अनुदान पाने के लिए किसानों को इस बार बीज कंपनियों को पूरा पैसा अदा करना होगा और बाद में अनुदान कृषकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाएगा। अनुदान का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका आनलाइन पंजीयन कृषि विभाग में होगा। कृषि विभाग में पंजीयन कराने का अंतिम अवसर 26 अप्रैल है। एक मई से सात मई तक विकास खंडवार चयनित बीज कंपनियां अपना काउंटर लगाकर बीज वितरण करेंगी। यूपी सरकार व केंद्र सरकार से प्राप्त अनुदान किसानों के खाते में सीधे प्रेषित किया जाएगा। इस बाबत उपनिदेशक कृषि टीपी शाही ने बताया कि किसानों को चाहिए की वे अपना अधिक से अधिक पंजीयन कराएं और सरकार के अनुदान का लाभ लें।

chat bot
आपका साथी