नकल माफियाओं ने सपा कार्यकर्ता को भी पीटा

हल्दीरामपुर (बलिया) : यूपी बोर्ड परीक्षा में पुलिस प्रशासन के मौन संरक्षण में नकल के नाम पर दबंगई से

By Edited By: Publish:Sun, 22 Mar 2015 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2015 06:44 PM (IST)
नकल माफियाओं ने सपा कार्यकर्ता को भी पीटा

हल्दीरामपुर (बलिया) : यूपी बोर्ड परीक्षा में पुलिस प्रशासन के मौन संरक्षण में नकल के नाम पर दबंगई से हो रही सुविधा शुल्क की वसूली से बढ़े नकल माफियाओं के हौसले ने शनिवार को एक सपा कार्यकर्ता व प्राइवेट परीक्षार्थी की भी जमकर धुनाई करा दी। कार्रवाई करने के बजाय प्रशासनिक अमला नकल माफियाओं के बचाव में ही उतर गया। पुलिस ने घायल सपा कार्यकर्ता का मेडिकल करवाया। घटना के एक घंटे बाद राजनीतिक दबाव में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी प्रिंसिपल पूर्व बसपा विधायक केदार वर्मा का भतीजा है। इधर घटना से नाराज सपा कार्यकर्ता ने मामले की लिखित सूचना सीएम, शिक्षा मंत्री व डीएम को फैक्स द्वारा दी है।

भीमपुरा थाना के रामपुर निवासी विरेंद्र कुमार रामपुरी प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में क्षेत्र के चंदाडीह गांव स्थित स्वामीनाथ विश्वनाथ इंटर कालेज पर शनिवार को इंटर संस्कृत की परीक्षा दे रहे थे। इस बीच केंद्र व्यवस्थापक व प्रिंसिपल जबरन सुविधा शुल्क वसूली का दबाव बनाना शुरू कर दिए। इसका विरोध करने पर आंशिक रूप से दाएं हाथ से विकलांग परीक्षार्थी की जमकर पिटाई कर दी। इसी कक्ष में परीक्षा दे रहे उनके भाई विनय यादव ने हस्तक्षेप किया तो नकल माफियाओं ने उसे भी पीटा। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र पर जमा अपनी मोबाइल मांगने पर पुन: दोनों की पिटाई की गई। विरेंद्र ने करीब 17 सौ रुपये जबरन निकालने का भी आरोप लगाया है।

दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उभांव इंस्पेक्टर पीके मिश्र ने बताया कि मामले में आरोपी प्रिंसिपल अरुण वर्मा समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इधर केंद्र व्यवस्थापक ने भी घायल परीक्षार्थी पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी