केबल नेटवर्किंग सामान के साथ दो गिरफ्तार

बलिया : केबल से चोरी कर गलत तरीके से नेटवर्किंग चुराने वाले दो को सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को न

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 07:09 PM (IST)
केबल नेटवर्किंग सामान के साथ दो गिरफ्तार

बलिया : केबल से चोरी कर गलत तरीके से नेटवर्किंग चुराने वाले दो को सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को न्यू बहेरी के पास से धर दबोचा। इसके पास नेटवर्किंग के लिए प्रयोग किए जाने वाला मशीन व छतरी भी बरामद हुआ। इन दोनों पर मुकदमा कायम होने के बाद भी यह गोरखधंधा धड़ल्ले से कर रहे थे।

नगर में केबल से कार्यक्रमों का प्रसारण होता है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित है। इनके आपरेटरों ने कंपनियों से कार्यक्रमों की फ्रेंचाइजी भी लिए हुए हैं। इन्हीं केबल में न्यू बहेरी के सोनू खां व मिड्ढी के भोला गलत तरीके से नेटवर्किंग चुरा कर कई कार्यक्रमों का प्रसारण करते थे। इनके विरुद्ध संबंधित कंपनी से आए रोहित कुमार सिंह ने जांच के बाद सही पाए जाने पर सदर कोतवाली में एक पखवारा पूर्व मुकदमा कायम कराया था।

साथ ही जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग भी की थी। इस कार्रवाई के बाद भी केबल से नेटवर्किंग चुराने का धंधा चलता रहा। पुलिस ने न्यू बहेरी में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। चंद्रशेखर नगर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस तरह की धंधे की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी।

chat bot
आपका साथी