अत्यधिक दवाओं का उपयोग सेहत के लिए घातक

बलिया : अत्यधिक दवाओं का उपयोग सेहत के लिए घातक है। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि डा.इफ्तेखार खां ने कही

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 07:44 PM (IST)
अत्यधिक दवाओं का उपयोग सेहत के लिए घातक

बलिया : अत्यधिक दवाओं का उपयोग सेहत के लिए घातक है। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि डा.इफ्तेखार खां ने कहीं। वह रविवार को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस उमरगंज में 'अत्यधिक दवाएं खाने का दुष्परिणाम' विषय पर आयोजित निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। वरिष्ठ वर्ग के छात्रों की पोस्टर प्रतियोगिता में रेयाजुन नवी प्रथम, अनिकेत नवल द्वितीय व अमित कुमार अग्रहरि तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार अभय कुमार वर्मा व पीसी श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। कनिष्ठ छात्रों की पोस्टर प्रतियोगिता में आमद कुमार ने प्रथम, अजय कुमार ने द्वितीय व आसिफ खां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों की निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान अनूप कुमार ने प्राप्त किया। एच इरशाद दूसरे व प्रकाश चंद्र पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। अविनाश कुमार वर्मा, रेशमा वारसी, शैला, अनुराधा खरवार, अमरदीप शर्मा आदि को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक की भूमिका डा.इफ्तेखार खां, हरिशंकर प्रसाद, डा.अनुपम, डा.एमवी आलम, डा.मोहम्मद ए आलम आदि ने अदा की। संस्थान के निदेशक डा.मोहम्मद आफताब आलम इद्रीशी ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी