एहतराम के साथ निकला पांचवीं मोहर्रम का जुलूस

सिकंदरपुर (बलिया) : मातमी पर्व मोहर्रम के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में गुरुवार को पांचव

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 07:36 PM (IST)
एहतराम के साथ निकला पांचवीं मोहर्रम का जुलूस

सिकंदरपुर (बलिया) : मातमी पर्व मोहर्रम के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में गुरुवार को पांचवीं मोहर्रम को यहां यादगारे शोहदाए कर्बला के नाम से जुलूस निकाला गया। इसमें मुस्लिम समुदाय के भारी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया। सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली के नेतृत्व में बड्ढा मस्जिद दरगाह के मैदान में अदब व एहतराम के साथ निकला जुलूस नगर के परंपरागत मार्गो पर भ्रमण करते हुए दोपहर में मुड़ियापुर स्थित दाता साहब की मजार प्रांगण में पहुंच जलसा के रूप में तब्दील हो गया। भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल लोग जहां मर्सिया व नौहा पढ़ते चल रहे थे वहीं उसे जगह-जगह रोक कर्बला के शहीदों की याद में नारे बुलंद किए गए। जलसा में सैयद जाफर हसन अजमली, मो.कलामुद्दीन, डा.सैयद मिन्हाजुद्दीन व दीगर लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की सीरत और दिए गए इल्म के बारे में चर्चा किया। साथ ही उनके उसूलों पर चलने की लोगों को सलाह दिया। इस मौके पर कारी फिरोज, इमाम अख्तर, इकबाल अहमद हिंदी, फैजी अंसारी, टुन्ना खां, हाजी शेख वसी अहमद, ऐनुल हक अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी