अधिवक्ता कल्याण निधि शीघ्र होगी पांच लाख

बलिया : प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में अधिवक्ता समाज का हित भी है और वह इस दिशा में निरंतर प्रयास कर

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 07:09 PM (IST)
अधिवक्ता कल्याण निधि शीघ्र होगी पांच लाख

बलिया : प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में अधिवक्ता समाज का हित भी है और वह इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार शीघ्र ही अधिवक्ता कल्याण निधि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने जा रही है। उक्त बातें प्रदेश के अपर महाधिवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने शनिवार की रात एक होटल में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहीं।

सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष अभय नारायण राय के तैल चित्र अनावरण समारोह में सहभाग करने के उपरांत नगर के एक होटल में मीडिया से मुखातिब श्री पांडेय ने कहा कि सरकार ने अधिवक्ता बीमा योजना की धनराशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर इस बात का प्रमाण दिया कि वह अधिवक्ताओं की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। कहा कि अधिवक्ता पेंशन योजना व प्रशिक्षु अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना पर भी सरकार विचार कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ताओं के लिए लाइब्रेरी व बैठने की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान श्री पांडेय ने सिविल बार एसोसिएशन के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम की भव्यता स्व.अभय नारायण राय के व्यक्तित्व को स्वत: ही बयां करती है। पत्रकार वार्ता के दौरान सिविल बार एसोसिशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ओझा इलाहाबाद बार कौसिंल के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शुक्ल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी