मजदूरी भुगतान को ब्लाक पहुंचे मजदूर

बांसडीह (बलिया): बांसडीह ब्लाक कार्यालय पर पहुंच कर बंकवा गांव के जॉबकार्ड धारकों ने मजदूरी की मांग

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 06:04 PM (IST)
मजदूरी भुगतान को ब्लाक पहुंचे मजदूर

बांसडीह (बलिया): बांसडीह ब्लाक कार्यालय पर पहुंच कर बंकवा गांव के जॉबकार्ड धारकों ने मजदूरी की मांग की। शीघ्र भुगतान के लिए नारेबाजी भी की। मनरेगा में तीन माह पूर्व कराए गए कार्य की मजदूरी अब तक उनके खातों में नहीं पहुंचने से परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है।

बंकवा ग्राम पंचायत के विजय, गर्जन, बृजदेव, अच्छेलाल, हरेराम सहित दर्जनों कार्डधारकों ने ब्लाक कार्यालय पहुंच कर तीन माह से बकाया मजदूरी की मांग किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलाकर यादव ने मजदूरों को समझा बुझाकर वापस किया। बांसडीह ब्लाक के अधिसंख्य गांवों के मजदूरों का मस्टररोल ब्लाक में भुगतान के लिए जमा है लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। भुगतान क्यों नहीं हो रहा है, इसका जवाब देने के लिए भी यहां कोई मौजूद नहीं था। इस संबंध में बंकवा गांव के प्रधान कमलाकर यादव का कहना है कि ब्लाक से जब मस्टररोल निकलता है, तभी काम होता है और कार्य संपादित होने के तुरंत बाद भुगतान हेतु ब्लाक मुख्यालय में जमा कर भी दिया गया लेकिन तीन माह से भुगतान रुका हुआ है। मजदूर रोज प्रधान के दरवाजे पर भुगतान हेतु दौड़ लगा रहे हैं। इसके पहले सचिव व प्रधान कार्य होने के बाद चेक से भुगतान कर दिया करते थे लेकिन अब नए फरमान से इनके सामने विकट स्थिति आ जा रही है। काम कर मजदूरी भुगतान के लिए ये महीनों से चक्कर लगा रहे हैं। शीघ्र भुगतान के लिए मजदूरों ने ब्लाक पर नारेबाजी भी की।

कर्मियों का भी मानदेय बकाया

मनरेगा में काम करने वालों कर्मचारियों का मानदेय भी एक वर्ष से अधिक से बकाया है। ऐसे में मनरेगा कर्मी भी उधारी पर ढेला ढो रहे हैं। उनके भी पाल्यों के समक्ष रोटी के लाले पड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी