1.22 करोड़ के यार्सा गुम्बा के साथ पकड़ा

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 12:19 AM (IST)
1.22 करोड़ के यार्सा गुम्बा के साथ पकड़ा

रुपईडीहा(बहराइच) : एसएसबी की सातवीं बटालियन रुपईडीहा के जवानों ने भारत से नेपाल जा रही दो किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी यार्सा गुम्बा बरामद की है। इसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिनव कश्यप ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुख्य चेक पोस्ट पर तैनात मुख्य आरक्षी वनमालीनाथ, पराक्रम सिंह, सुभाष कुंडेकर, महिला आरक्षी सरिता, सुनीता व विनोद कुमार को जांच के लिए सतर्क किया गया। रुपईडीहा बाजार से मोटरसाइकिल पर चावल की बोरी ले जा रहे एक नेपाली युवक को रोक कर तलाशी ली गई तो उसके चावल की बोरी में दो किलो यार्सा गुम्बा एक कपड़े में बंधा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोपाल गिरि पुत्र रूद्र लाल गिरि वार्ड नंबर 2 नगरपालिका नेपालगंज बांके निवासी बताया। उसने बताया कि रुपईडीहा बस अड्डे पर दो व्यक्तियों ने चावल की बोरी में यह जड़ी-बूटी नेपाल के रास्ते चाइना भेजने के लिए दिया था। जिसे वह अपनी नेपाली मोटरसाइकिल से नेपालगंज ले जा रहा था। यह जड़ी बूटी हिमांचल से लाई गई थी। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि पकड़ी गई जड़ी बूटी प्रतिबंधित है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 61 लाख रुपये प्रति किलो है। इससे पूर्व चकिया रेंज में एसएसबी के जवानों ने यह प्रतिबंधित जड़ी बूटी पकड़ कर वन विभाग के हवाले की गई थी। पकड़ी गई जड़ी बूटी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग के रेंज अफसर जेपी चौबे ने बताया कि जांच के दौरान अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी