चिकित्सक से मारपीट का आरोपित प्रधान गिरफ्तार

बहराइच : हुजूरपुर ब्लॉक के सीएचसी चिरैयाटांड में तैनात डॉक्टर की पिटाई व तोड़फोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:27 PM (IST)
चिकित्सक से मारपीट का आरोपित प्रधान गिरफ्तार
चिकित्सक से मारपीट का आरोपित प्रधान गिरफ्तार

बहराइच : हुजूरपुर ब्लॉक के सीएचसी चिरैयाटांड में तैनात डॉक्टर की पिटाई व तोड़फोड़ मामले के आरोपित ग्राम प्रधान को दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद जेल रवाना कर दिया गया। अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। प्रधान की गिरफ्तारी के बाद सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हुईं। केंद्र पर चिकित्सक व कर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गई है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड सीएचसी पर 11 सितंबर को नशे में धुत दबंगों ने चिकित्सक डॉ.सर्वेश ¨सह से मारपीट की थी। अस्पताल में तोड़फोड़ कर अभिलेखों को नुकसान पहुंचाया। मामले में चिकित्साधीक्षक डॉ.थानेदार की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौन साध लिया था। घटना से आक्रोशित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवाएं ठप कर दी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी व अपनी सुरक्षा की मांग पर अड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की शिकायत सीएमओ व अन्य उच्चाधिकारियों से की थी। रविवार को दैनिक जागरण ने 'दबंगों के भय से सीएचसी चिरैया टांड़ चार दिन बंद' शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और नामजद आरोपितों में से ग्राम प्रधान सभाराज ¨सह पुत्र त्रिभुवन ¨सह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तार की मांग पर स्वास्थ्य कर्मी अड़े हैं। वहीं ग्रामीण चिकित्सकों के तबादले की मांग कर रहे हैं। एसओ हुजूरपुर राजेश ¨सह ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी