मूल्यांकन आज से, 45 कॉपियां ही जांच सकेंगे परीक्षक

संसू बहराइच यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:07 AM (IST)
मूल्यांकन आज से, 45 कॉपियां ही जांच सकेंगे परीक्षक
मूल्यांकन आज से, 45 कॉपियां ही जांच सकेंगे परीक्षक

संसू, बहराइच : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो रहा है। रविवार को तीनों मूल्यांकन केंद्रों को राउटर से लैस कर दिया गया। कंट्रोल रूप से लाइव प्रसारण का भी रिहर्सल किया गया। एक दिन में 45 कॉपियों का ही परीक्षक मूल्यांकन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल विहीन परीक्षा निपटाने के लिए उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर भी कड़ी निगरानी की व्यवस्था की है। इसको लेकर बनाए गए तीनों मूल्यांकन केंद्रों को सीसी कैमरा व राउटर से लैस किया गया है। जिला स्तरीय टीम ने तीनों केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षकों के बैठने की सीट, सीसी कैमरा, राउटर के साथ पेयजल व्यवस्था को भी परखा। जीआइसी में बने कंट्रोल रूम से मूल्यांकन केंद्रों के लाइव प्रसारण का भी परीक्षण किया गया। डीआइओएस ने बताया कि शुचितापूर्ण ढंग से मूल्यांकन को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। स्ट्रांग रूम से कॉपियां निकालने के साथ ही सील व पैकिग खोलने तक की गतिविधियां कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षकों की जारी होगी आइडी डीआइओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह तैनात किए गए परीक्षकों की बैठक होगी। इसमें सभी परीक्षकों को आइडी जारी की जाएगी। आइडी होने पर ही उन्हें केंद्र में प्रवेश मिलेगा। अनाधिकृत व्यक्तियों की केंद्र पर इंट्री नहीं होगी। इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी