नदी व तालाब में डूबकर दो की मौत, एक लापता

नदी व तालाब में डूबकर दो की मौत एक लापता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 04:02 AM (IST)
नदी व तालाब में डूबकर दो की मौत, एक लापता
नदी व तालाब में डूबकर दो की मौत, एक लापता

नदी व तालाब में डूबकर दो की मौत, एक लापता

बहराइच : जिले के अलग-अलग स्थानों पर नदी व तालाब में डूबकर महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक की तलाश में गोताखारों की टीम नदी को खंगाल रही है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। शिवपुर : खैरीघाट के धनावा गांव निवासी पूजा त्रिवेदी अपने पति सुजीत के साथ बाइक से दवा लेकर घर लौट रही थी। बकैना गांव के पास तालाब के किनारे रास्ता बहुत खराब होने के कारण अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। बाइक सहित विवाहिता व चालक दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोग जब तक बचाने का प्रयास करते तब तक महिला की मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष निखिल कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। बौंडी : इलाके के घरेहरा नकदिलपुर ग्राम पंचायत के प्रहलाद पुरवा निवासी 22 वर्षीय राधे रमण उर्फ छोटू घाघरा की कछार से मवेशियों को लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में वह घाघरा नदी में डूबने लगा। चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद रानीबाग के नरेंद्र सिंह ने पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह छोटू को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व लेखपाल श्याम सुंदर को मौके पर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद नियमानुसार अहेतुक सहायता दी जाएगी। बिछिया : सुजौली के ग्रामसभा सुजौली टपरा बाजार से लगभग तीन सौ की संख्या में कावड़ियों का जत्था चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर जल भरने के लिए पहुंचा था। घाघरा नदी के किनारे जल भरने के दौरान सुजौली टपरा निवासी 18 वर्षीय सूरज साहनी नदी में डूब गया। सूचना पर एसआइ शैलेंद्र यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी