बिजली कटौती से विदेशी पर्यटक भी बेहाल

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 12:09 AM (IST)
बिजली कटौती से विदेशी पर्यटक भी बेहाल

श्रावस्ती: जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली बौद्ध एवं जैन तीर्थस्थली श्रावस्ती के बौद्ध भिक्षु बेकाबू बिजली संकट से परेशान हैं। बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण श्रावस्ती तीर्थ क्षेत्र में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों व तीर्थयात्रियों की मुश्किलें और बढ़ जाती है।

अघोषित विद्युत कटौती से नाराज बौद्ध भिक्षु टेनजिन ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में बिजली की अंधाधुंध कटौती इस देश की सफल विकास यात्रा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। बौद्ध भिक्षु भंते करुणा सागर व इंद्रश्री ने बिजली कटौती को अनुचित बताते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में मुश्किल से पांच-छह घंटे वह भी किश्तों में बिजली मिल पा रही है। इससे समस्या होती है। उन्होंने कहा कि कम से कम आठ घंटे दिन व आठ घंटे रात में कुल 16 घंटे की नियमित विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। बौद्ध भिक्षु भंते संघरतन ने कहा कि बिजली कटौती लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर रही है। इसमें सुधार बहुत जरूरी है। बौद्ध भिक्षु भंते अशोक बौद्ध ने अंधाधुंध बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन दिनों वर्षावास का समय चल रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों विदेशी तीर्थयात्री श्रावस्ती तीर्थ क्षेत्र में पूजा करने आते हैं। भादौं की इस अंधूरी रात में बिजली न होने के कारण विदेशी मेहमान अकुलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिन व रात कम से कम 15 घंटे की विद्युत आपूर्ति नियमित मिलनी चाहिए। बौद्ध भिक्षु आनंद सागर ने विद्युत आपूर्ति पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि इससे व्यक्ति की दिनचर्या के साथ-साथ कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। इसलिए विद्युत आपूर्ति में सुधार प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी