होली पर्व पर किसी भी सूरत में न बिके मिलावटी खाद्य पदार्थ

ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ड्डद्यद्गह्मह्ल द्घश्रह्म द्धश्रद्यद्ब ढ्डड्डद्धह्मड्डद्बष्द्ध श्चश्रद्यद्बष्द्ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:07 AM (IST)
होली पर्व पर किसी भी सूरत में न बिके मिलावटी खाद्य पदार्थ
होली पर्व पर किसी भी सूरत में न बिके मिलावटी खाद्य पदार्थ

श्रावस्ती : खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने व लोगों को इसके प्रति सजग करने के लिए शुक्रवार को डीएम ने मोबाइल प्रयोगशाला वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर किसी भी सूरत में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न होने पाए। जिला अभिहित अधिकारी अपनी टीम के साथ पूरी सतर्कता बरतें।

डीएम यशु रूस्तगी ने कहा कि मोबाइल प्रयोगशाला वैन दो दिनों तक जिले में रहेगी। इस दौरान बाजारों, कस्बों व चौक-चौराहों पर रुक कर खाद्य पदार्थों का निश्शुल्क परीक्षण करने के साथ लोगों को इसके बारे में जागरूक भी करेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम वैन के साथ रहे। परीक्षण के परिणामों को देखें और खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों को मिलावट न करने के लिए जागरूक करें। मोबाइल प्रयोगशाला भिनगा, इकौना, कटरा, सोनवा, मल्हीपुर व जमुनहा आदि स्थानों तक पहुंचेगी। इस दौरान विशेषज्ञ मिलावट से बचने के बारे में प्रशिक्षण भी देंगे। एडीएम योगानंद पांडेय, जिला अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिनगा विजय बहादुर, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी