सावित्रीबाई फुले ने जिन्ना को महापुरुष बताया, भाजपा सांसद फिर पार्टी लाइन से बाहर

बहराइच की भाजपा सांसद सावित्रीबाई फुले ने जिन्ना को महापुरुष बताया और यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नीची जाति और प्रोटोकाल वाले बयान को सही ठहराया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 06:00 PM (IST)
सावित्रीबाई फुले ने जिन्ना को महापुरुष बताया, भाजपा सांसद फिर पार्टी लाइन से बाहर
सावित्रीबाई फुले ने जिन्ना को महापुरुष बताया, भाजपा सांसद फिर पार्टी लाइन से बाहर

बहराइच (जेएनएन)। बहराइच की भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले लगातार बागी रुख अख्तियार किये हैं। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी लाइन तोड़ते हुए न केवल जिन्ना को महापुरुष ठहराया बल्कि राज्य सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के उस बयान को भी सही ठहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि नीची जाति का मंत्री होने के कारण अफसर उन्हें प्रोटोकाल नहीं देते।

बहराइच से सटे सलारपुर गांव में गुरुवार देर शाम भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने आयोजित चौपाल में सांसद ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए तमाम महापुरुषों ने बलिदान दिया है। उनमें मुहम्मद अली जिन्ना भी शामिल हैं। ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिए मुखर है, तो असल मुद्दों, गरीबी भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए जिन्ना के तस्वीर के मामले को उठाया जा रहा है। इससे मैं सहमत नहीं हूं। 

सांसद ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पिछड़ों की उपेक्षा के बयान को सही बताया। कहा कि ऐसा उनके साथ भी होता रहा है। उन्हें वाजिब मान सम्मान नहीं मिला। उन्हें भारत की सांसद न कह कर दलित सांसद कहा जाता है। सांसद ने कहा कि अगर उन्हें वाजिब सम्मान मिला होता तो आंदोलन नहीं करतीं।

chat bot
आपका साथी