दलित बालिका की नृशंस हत्या, मुकदमा

By Edited By: Publish:Thu, 13 Mar 2014 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Mar 2014 11:57 PM (IST)
दलित बालिका की नृशंस हत्या, मुकदमा

बहराइच : कोतवाली नानपारा के बदलू भगतरामपुरवा गांव निवासी एक दलित बालिका का शव गुरुवार सुबह गांव के बाहर स्थित बाग में लगी झाड़ियों के बीच क्षत-विक्षत मिला। शव नग्न अवस्था में था। आंख और सिर में गंभीर चोट के निशान पाए गए। परिवारीजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम में यदि दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

बुधवार की रात गांव में विवाह की चहल-पहल थी। गांव निवासी विश्राम की बेटियों काजल और शबनम का विवाह था। बहराइच के गुल्लावीर निवासी जगराम के बेटे पवन और गौतम की बारात गांव आई थी। खाने-पीने के बाद लोग वहां लगा वीडियो देखने लगे। वीडियो देखने के लिए गांव की एक 11 वर्षीय दलित बालिका रिंकी भी पहुंच गई। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर बाग की झाड़ी में नग्न अवस्था में मिला। शरीर के आंतरिक हिस्से व सिर पर चोट के निशान पाए गए। हत्यारों ने उसकी शिनाख्त मिटाने का प्रयास किया। बाग में अलग-अलग स्थानों पर खून की छींटे पाई गई। सूचना मिलते ही कोतवाल नानपारा राजकुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बालिका के पिता राजेंद्र ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही। कोतवाल ने बताया कि राजेंद्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर उसकी धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी