चोरी की बाइक संग नेपाली आटोलिफ्टर गिरफ्तार

नेपाल में बेचने की फिराक में था आटोलिफ्टर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:06 AM (IST)
चोरी की बाइक संग नेपाली आटोलिफ्टर गिरफ्तार
चोरी की बाइक संग नेपाली आटोलिफ्टर गिरफ्तार

संसू, रामगांव/ रिसियामोड़ (बहराइच) : 24 घंटे पहले चोरी हुई बाइक को गश्त पर निकली रामगांव पुलिस ने बरामद कर आटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया। बाइक को डंप करने के बाद उन्हें नेपाल बेचने की बात आरोपी ने स्वीकार की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल रवाना कर दिया।

रामगांव एसओ अभय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम हाईवे चौकी के रामगांव मोड़ के पास से नगर कोतवाली क्षेत्र के वशीरगंज निवासी हलीम की बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित कर तहरीर पर मुकदमा लिखकर पुलिस जांच कर रही थी। मंगलवार भोर चोरी हुए वाहन के साथ आटोलिफ्टर के सोहरवा पेट्रोलपंप के पास मौजूद होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। युवक मौके से भागने लगा। पुलिस कर्मियों के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ के बाद उसकी पहचान रामगांव लौकना निवासी सलमान के रूप में हुई। पकड़े गए बाइक चोर ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत उसका नंबर प्लेट बदल दिया जाता था और चेचिस नंबर को मिटा कर उसे नेपाल बेचा जाता था। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी