50 शैया मैटरनिटी विग की सुविधाओं से रूबरू हुए नोडल अधिकारी

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखने के दिए निर्देश बाढ़ राहत बचाव की भी परखी हकीकत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 10:53 PM (IST)
50 शैया मैटरनिटी विग की सुविधाओं से रूबरू हुए नोडल अधिकारी
50 शैया मैटरनिटी विग की सुविधाओं से रूबरू हुए नोडल अधिकारी

संसू, कैसरगंज(बहराइच) : जिले के नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने नान कोविड अस्पतालों का गुरुवार को जायजा लिया। कैसरगंज में बने 50 शैया मैटरनिटी विग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं व स्वच्छता को बेहतर रखने के निर्देश दिए।

बाढ़ राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने बताया कि तहसील अन्तर्गत वर्तमान में 33 राजस्व गांव 25423 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री किट तथा 1690 लोगों को तारपोलीन शीट उपलब्ध कराई जा चुकी है। तहसील में बाढ़ प्रभावित 33 ग्रामों में 44 नाव उपलब्ध है। कटान एवं बाढ़ आपदा से हुई क्षति से प्रभावितों को शासन से अनुमन्य आपदा राहत के तौर पर धनराशि 27 लाख 18 हजार 100 रुपये खातों में भेजी जा चुकी है।

नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी प्रभावित जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री की किट उपलब्ध कराएं। कुमार ने कहा कि राहत सामग्री के वितरण करते समय शारीरिक दूरी का पालन करें और अनिवार्य रूप से मास्क पहने। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ राहत व बचाव कार्य में लगे अधिकारी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क ²ष्टि बनाए रखें।

अधीक्षक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि नान-कोविड 50 शैय्या मैटर्निटी विग कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान मैटरनिटी विग में साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।

chat bot
आपका साथी