आरोग्य मेले में 155 पशुओं का हुआ इलाज

बहराइच : बुधवार को पशुपालन विभाग की ओर से जरवल ब्लॉक के तपेसिपाह में पं.दीनदयाल उपाध्याय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:54 PM (IST)
आरोग्य मेले में 155 पशुओं का हुआ इलाज
आरोग्य मेले में 155 पशुओं का हुआ इलाज

बहराइच : बुधवार को पशुपालन विभाग की ओर से जरवल ब्लॉक के तपेसिपाह में पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। प्रधान प्रतिनिधि रमेश निषाद ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इसमें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 155 मवेशियों का इलाज किया गया। पशुपालकों को जरूरी परामर्श भी दिए गए।

विशिष्ट अतिथि एकलव्य महाविद्यालय के प्रशासक अखंड प्रताप शाही रहे। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.राजीव सक्सेना ने कहा कि सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण व दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उचित देखभाल के लिए भी जरूरी परामर्श समय-समय पर दिया जाता है। मेले में बांझपन, बुखार, कीड़े की दवाएं भी पशुपालकों को दी गई। पशुओं का टीकाकरण कर उपचार भी किया गया। इस मौके पर डॉ.अनिल पाल, विष्णु ¨सह, डॉ.आशीष, विनय ¨सह, राजेंद्र, शशांक, गोपीनाथ मिश्रा, महेश निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी