आस्था की बयार में गणपति बप्पा की जय-जयकार

बहराइच : पूरे जिले में गणेश उत्सव की धूम मची है। आस्था की बयार बह रही है। गणपति बप्पा क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:08 AM (IST)
आस्था की बयार में गणपति बप्पा की जय-जयकार
आस्था की बयार में गणपति बप्पा की जय-जयकार

बहराइच : पूरे जिले में गणेश उत्सव की धूम मची है। आस्था की बयार बह रही है। गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा है। गणेश उत्सव का उल्लास चरम पर पहुंच गया है। शहर में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कैसरगंज में भक्तों ने गगनभेदी जयकारों की गूंज के बीच भावुक होकर गणपति बप्पा को विदाई दी।

कैसरगंज संवादसूत्र के अनुसार गणेश पूजन समारोह के अंतिम दिन कड़ी सुरक्षा के बीच विशाल विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। पीपल वाली गली व हनुमान मंदिर के निकट स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जय गणेश व गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों के बीच शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत व प्रसाद वितरण भी किया गया । प्रतिमा का विसर्जन जरवल कटी नाला पर पूरे विधि - विधान से किया गया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री के पुत्र गौरव वर्मा, उमा प्रताप ¨सह, पूर्व प्रमुख रामराज वर्मा, राकेश ¨सह, सुबेद वर्मा, राजबहादुर पारीक, प्रभात ¨सह बुद्धिसागर गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, बादशाह ¨सह, भरत कौशल, शिवशंकर पाठक, पवन वर्मा, रामेंद्र चौधरी, सत्यम सोनी, गौरव प्रतीक ¨सह,अम्बरीश गुप्ता, राजू सोनी, सन्दीप ¨सह विसेन पवन ¨सह, हरिद्वारी गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। गजाधरपुर संवादसूत्र के अनुसार फखरपुर ब्लॉक के टेंडवा अल्पी मिश्र में स्थापित श्री गणेश पंडाल में झांकी प्रस्तुत की गई। ग्रामीण इलाकों में रूपईडीहा, पयागपुर, जरवलरोड, महसी, विश्वेश्वरगंज में भी गणपति बप्पा के जयकारों से पंडाल गुंजायमान रहा।

chat bot
आपका साथी