एसपी ने फ्लैक्स बोर्ड को बनाया कम्युनिटी पुलि¨सग का हथियार

बहराइच : कम्युनिटी पुलि¨सग को मजबूत करने के लिए एसपी ने एक नई पहल की है। थाना क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:14 PM (IST)
एसपी ने फ्लैक्स बोर्ड को बनाया कम्युनिटी पुलि¨सग का हथियार
एसपी ने फ्लैक्स बोर्ड को बनाया कम्युनिटी पुलि¨सग का हथियार

बहराइच : कम्युनिटी पुलि¨सग को मजबूत करने के लिए एसपी ने एक नई पहल की है। थाना क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहे व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाया जाएगा। जिसमें थाना प्रभारी से लेकर बीट आरक्षी तक के मोबाइल नंबर फ्लैक्स बोर्ड पर अंकित होगा। पुलिस व आम जनमानस के बीच मैत्रीपूर्ण भाव स्थापित करने को लेकर ब्लैक बोर्ड पर स्लोगन भी लिखा गया हैं। बुद्धिजीवी आम आदमी व पुलिस के बीच सामंजस्य को लेकर अच्छी पहल मान रहे हैं। इसकी शुरुआत बौंडी इलाके से की गई है। एसपी गौरव ग्रोवर ने कम्युनिटी पुलि¨सग के दृष्टिगत फ्लैक्स बोर्ड बनवाए हैं। इसमें सबसे ऊपर मोटे अक्षरों में बौंडी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है, दर्शाया गया है। उसके ठीक नीचे यातायात नियमों का पालन करें, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना पुलिस को दें, सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान व धूम्रपान से बचें, भाईचारा व धार्मिक सौहार्द कायम रखें, महिलाओं व बुजुर्गों का सम्मान करें, किसी भी स्थिति में उग्र भीड़ का हिस्सा न बनें, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं, विवादों से बचें ,कानून को हाथ में न लें, मुसीबत में 100 नंबर डायल करें को अपने फ्लैक्स बोर्ड में जगह दी है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान साफ सफाई कर अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें को भी बोर्ड में तरजीह दी गई है। सबसे खास बात है कि फ्लैक्स बोर्ड में एसओ , बीट दरोगा व बीट के आरक्षी के नाम व मोबाइल नंबर दर्शाया गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ¨सह ने बताया कि 20 बड़े व 60 छोटे साइज के फ्लैक्स बोर्ड बनवाए गए हैं। जिन्हें थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगाया जाएगा। किसी भी परेशानी में नंबर देखकर लोग सीधे फोन पर संपर्क कर सकेंगे। बुद्धिजीवियों का कहना है कि पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य बेहद सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी