जमीनी विवाद में फाय¨रग व चली लाठियां, पिता-पुत्र समेत पांच घायल

संसू, विशेश्वरगंज(बहराइच) : बुधवार को विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सहायपुरवा नेठिया गांव में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:17 PM (IST)
जमीनी विवाद में फाय¨रग व चली लाठियां, पिता-पुत्र समेत पांच घायल
जमीनी विवाद में फाय¨रग व चली लाठियां, पिता-पुत्र समेत पांच घायल

संसू, विशेश्वरगंज(बहराइच) : बुधवार को विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सहायपुरवा नेठिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें पांच लोग घायल हो गए। नौ के खिलाफ हत्या का प्रयास व अन्य आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपितों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।

थाना क्षेत्र के सहायपुर नेठिया निवासी बच्चाराम गिरि अपने बैनामे की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान ग्राम प्रधान अनूप शुक्ला के परिजन अपने 15-20 समर्थकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर तमंचे से फायर किया गया। निर्माणाधीन दीवार को तोड़ दिया गया। घटना में बच्चाराम पुत्र जगन्नाथ, रामदर्शन व रामकिशोर पुत्रगण बच्चाराम, अमरजीत पुत्र रामकिशोर समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंच कट्टा में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बच्चा राम, रामदर्शन व रामकिशोर की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ राजकुमार सरोज ने बताया कि बच्चाराम की तहरीर पर ग्राम प्रधान अनूप शुक्ला, पूर्व जिपं सदस्य जगदंबा प्रसाद शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, श्रीचंद्र शुक्ला, पवन शुक्ला, दीनानाथ शुक्ल, पुत्तन समेत नौ के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जगदंबा प्रसाद शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला व दीनानाथ शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी