रुक-रुक कर हुई बारिश, फसलों को मिली संजीवनी

- कम दबाव का बना विक्षोभ पूरे माह तक ऐसे बना रहेगा मौसम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 09:56 PM (IST)
रुक-रुक कर हुई बारिश, फसलों को मिली संजीवनी
रुक-रुक कर हुई बारिश, फसलों को मिली संजीवनी

संसू, बहराइच : तराई में मौसम का मिजाज गुरुवार भोर बदल गया। पुरवा हवाओं के झोंकों के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। लगभग पांच घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। पांच मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया है।

मौसम विज्ञानी डॉ.एमवी सिंह ने बताया कि तराई में कम दबाव का विक्षोभ बना हुआ है। पूरे माह इसी तरह पुरवा हवाएं चलने के साथ ही बारिश होती रहेगी। यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए संजीवनी होगी। खेत में नमी होने से रबी की फसलों की बोआई भी उचित समय पर किसान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खरीफ मक्का से खाली हुए खेतों में किसान तत्काल तोरिया की बोआई कर दें, जिससे गेहूं बोआई के समय खेत खाली हो जाएं।

-------------------

फसलों की किसान करते रहें निगरानी

- मौसम बदलने के साथ ही धान की फसल में कीट लगने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि किसान फसलों की निगरानी करते रहें। कीट लगने की दशा में मैलाथियान का छिड़काव करें, जिससे फसल का उत्पादन बेहतर होगा।

chat bot
आपका साथी