शहरी सड़कों की खोदाई कर मरम्मत न करने पर डीएम नाराज

एआर कोआपरेटिव का रोका वेतन समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2022 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jul 2022 12:19 AM (IST)
शहरी सड़कों की खोदाई कर मरम्मत न करने पर डीएम नाराज
शहरी सड़कों की खोदाई कर मरम्मत न करने पर डीएम नाराज

बहराइच : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा में अनुपस्थित रहने पर एआर कोआपरेटिव का वेतन रोक दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी के सामूहिक विवाह की धनराशि खर्च न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। शहर की सड़कों को अमृत पेयजल योजना पर कार्य कर रही संस्था के क्षतिग्रस्त करने पर शासन को पत्र भेजने क निर्देश दिया।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने निर्देश दिया कि आनगोईंग प्रोजेक्ट को निर्धारित मानक व समयबद्धता के साथ पूरा कराएं। जिला अर्थ संख्याधिकारी अर्चना सिंह को बैठक में अनुपस्थित एआर कोआपरेटिव बाबूराम तिवारी का वेतन बाधित करने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

बहराइच नगर क्षेत्र में अमृत पेयजल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत न कराने की स्थिति पर रोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति के लिए बैकों से समन्वय करने के निर्देश दिए गए। सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. एसके सिंह, सीएमएस डा. एमएमएम त्रिपाठी, पीडी पीएन यादव, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, सीवीओ डा. एमके सचान मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने घंटाघर का किया भ्रमण

बहराइच : जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने घंटाघर क्षेत्र का भ्रमण किया। डीएम व एसपी ने घंटाघर पार्क में पुलिस कर्मियों के लिए निर्मित शौचालय व पुलिस बूथ तथा घंटाघर पुलिस चौकी में कराए जा रहे मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराएं। वहीं खुटेहना में चौकी प्रभारी हरीश सिंह ने कस्बे का भ्रमण किया। टेंपो चालक व ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी दी। कहा, जो ओवरलोड मिलेगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित अपनी बात चौकी पर स्वयं पहुंच कर बता सकता है। पीड़ित की हर प्रकार मदद करना प्रथम प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी