डायरिया ने ली मासूम की जान, 15 और भर्ती

बहराइच : तराई में बारिश शुरू होने के साथ ही संक्रामक बीमारियां तेजी से पांव पसारने लगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 11:05 PM (IST)
डायरिया ने ली मासूम की जान, 15 और भर्ती
डायरिया ने ली मासूम की जान, 15 और भर्ती

बहराइच : तराई में बारिश शुरू होने के साथ ही संक्रामक बीमारियां तेजी से पांव पसारने लगी हैं। जिला अस्पताल में मंगलवार को डायरिया पीड़ित एक मासूम की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे को बेहोशी की हालत में यहां भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में 15 और बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम अखरौरा निवासी अंसार (2) पुत्र अबू कासिम को कई दिनों से उल्टी व दस्त आ रही थी। निजी चिकित्सक की देखरेख में मासूम का इलाज हो रहा था। सोमवार को देर रात उसकी हालत नाजुक हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह उसकी मौत हो गई। बुखार, डायरिया, बर्थ एसफिक्सिया व सेप्टीसीमिया से पीड़ित (15) नए बालरोगियों को चिल्ड्रेनवार्ड में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी