बुखार, डायरिया व एनीमिया ने ली चार बच्चों की जान

बहराइच : तराई में संक्रामक बीमारियां कुलांचे भर रही हैं। बच्चों की ¨जदगी ले रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 10:25 PM (IST)
बुखार, डायरिया व एनीमिया ने ली चार बच्चों की जान
बुखार, डायरिया व एनीमिया ने ली चार बच्चों की जान

बहराइच : तराई में संक्रामक बीमारियां कुलांचे भर रही हैं। बच्चों की ¨जदगी ले रही हैं। जिला अस्पताल में बुखार, डायरिया व एनीमिया से प्रभावित चार बच्चों की मंगलवार को मौत हो गई। तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। 22 और बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें दो बच्चों को पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के अरई गांव की रहने वाली शादरुन (8) पुत्री महमूद कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित चल रही थी। रामगांव निवासी इमरान (5) पुत्र बबलू व पयागपुर के ग्राम बेलवा की सोनी (1) पुत्री सुभाष चंद्र डायरिया से पीड़ित चल रहे थे। कैसरगंज के सरायथाना की शिवानी (5) माह पुत्री सुमिरन को सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत लगातार बिगड़ती देख सभी को पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया। दूसरे दिन सभी चारों बच्चों की मौत हो गई। बुखार, डायरिया व अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित 22 और बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। चिल्ड्रेन वार्ड प्रभारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि पीड़ित बच्चों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो बच्चे बिल्कुल बेहोशी की हालत में लाए गए थे। कोशिश के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

chat bot
आपका साथी