डेंगू संदिग्ध मरीजों की भरमार, जांच के लिए लग रही कतार

बहराइच : मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही मच्छरजनित बीमारियां भी बढ़ रही हैं। जिला अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:31 PM (IST)
डेंगू संदिग्ध मरीजों की भरमार, जांच के लिए लग रही कतार
डेंगू संदिग्ध मरीजों की भरमार, जांच के लिए लग रही कतार

बहराइच : मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही मच्छरजनित बीमारियां भी बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में हर रोज बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें डेंगू व एईएस यानी एक्यूट इंसेफ्लाइटिस ¨सड्रोम के संदिग्ध मरीजों की भरमार रहती है। सैंपल जांच कराने वाले मरीजों से पैथालॉजी खचाखच भरा रहता है। जांच के लिए हर रोज 300 से 400 रोगियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड भी बढ़ाए गए हैं। सीएचसी व पीएचसी पर भी पांच-पांच बेड मच्छरजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

जिले में मच्छर जनित बीमारियों का कहर थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह होते ही मरीजों से फुल हो जाती है। चिकित्सक से परामर्श ले पाना तो दूर, पर्चा बनवाने तक के लिए मरीजों को पसीना बहाना पड़ रहा है। हालत ये है कि फिजीशियन कक्ष में धक्का-मुक्की की नौबत तक आ जाती है। पसीने से तर-बतर चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते दिख रहे हैं। बालरोग विभाग में भी परिजन गोद में लिए बदहवास बच्चों को दिखाने के लिए इंतजार करते देखे जा रहे हैं। मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के चलते चिल्ड्रेन वार्ड में 40 बेड और बढ़ाए गए हैं। संदिग्ध रोगियों के सैंपल जांच के लिए पैथालॉजी पूरे समय संचालित की जा रही है। पैथालॉजी प्रभारी डॉ. हीरालाल कहते हैं कि त्वरित सैंप¨लग के लिए कर्मियों को सख्त हिदायत दिए गए हैं। इसके अलावा जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने की भी कोशिश की जा रही है, जिससे मरीजों का समयबद्ध इलाज हो सके। बढ़ रही संख्या को देखते हुए एडवांस में डेंगू, जेई व एईएस के किट उपलब्ध कराए गए हैं।

सीएचसी पर एलए कर रहे जांच में हीलाहवाली

बहराइच : मलेरिया व अन्य जांच के लिए सीएचसी पर भी लैब उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। लैब टेक्नीशियन की भी तैनाती की गई है। बावजूद जांच को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर सीएमओ डॉ. एके पांडेय की ओर से सभी सीएचसी अधीक्षकों को हिदायत दी गई है। संसाधनों की रिपोर्ट भी तलब की गई है।

chat bot
आपका साथी