कन्नौज के इत्र से महकेगा भागवत कथा का पंडाल

बहराइच: गुरूवार को शहर के रेलवे स्टेशन स्थित श्री श्याम मंदिर में बैठक कर किरीट भाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 12:30 AM (IST)
कन्नौज के इत्र से महकेगा भागवत कथा का पंडाल
कन्नौज के इत्र से महकेगा भागवत कथा का पंडाल

बहराइच: गुरूवार को शहर के रेलवे स्टेशन स्थित श्री श्याम मंदिर में बैठक कर किरीट भाई के श्रीमछ्वागवत कथा पर रणनीति बनाई गई। तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम में कई प्रांतों के श्रद्धालु भी शिरकत करेंगे। कोलकाता से आए कारीगार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद बनाएंगे, जबकि पूजन-अर्चन लखनऊ के फूलों से होगी।

ब्रह्मा की यज्ञस्थली मानी जाने वाली बहराइच की धरती पर 19 सितंबर से किरीट भाई का संगीतमय श्रीमछ्वागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा की शुरूआत भव्य शोभायात्रा से की जाएगी। समिति के आयोजक विमल टेकड़ीवाल ने बताया कि प्रतिदिन कथा अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक चलेगी। इसमें कई प्रांतों के श्रद्धालु शिरकत करेंगे। कथा में 56 भोग में सभी की सहभागिता सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में फूलों की होली का आयोजन किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कलश स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होगी। इसके लिए काशी के आचार्यों की टोली बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि कन्नौज के इत्र से पंडाल की खुशबू बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर स्नेह डालमिया, सुनीता अग्रवाल, बीना टेकड़ीवाल, ईशा केडिया, कुसुम अग्रवाल, अनिल टेकड़ीवाल, निकुंज केडिया, विकास अग्रवाल, पदमेश, हर्षित डालमिया, सुमित, माधुरी जायसवाल, छोटेलाल जायसवाल, अलका टेकड़ीवाल, अनूप कुमार बथवाल, संतोष बथवाल, गौरीशंकर भानीरामका, संदीप टेकड़ीवाल, मदनला टेकड़ीवाल, पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, कैलाशनाथ डालमिया, पंकज, विमला गोयल, शिवकुमार गोयल, चेतना आदि मौजूद रहे। यह है कार्यक्रम 19 सितंबर को श्याम मंदिर से भव्य शोभा व कलश यात्रा, 20 सितंबर को कपिल चरित्र/ध्रुव चरित्र की कथा, 21 सितंबर अजामिल उपाख्यान्न, 22 सितंबर कृष्ण जन्म नंद उत्सव, 23 सितंबर गोव‌र्द्धन पूजा/छप्पन भोग, 24 सितंबर महारास/फूलों की होली, 25 सितंबर श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह, 26 सितंबर गुरु पादुका पूजन, पूर्णाहुति यज्ञ व भंडारा होगा।

chat bot
आपका साथी