Bahraich News: बिना लाइसेंस चल रहीं दो खाद की दुकानें सीज, पांच के लाइसेंस रद्द,नौ नमूने जांच के लिए भेजे

मिहींपुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत भगडिया में बिना लाइसेंस के दुकान संचालित होने की शिकायत कृषि विभाग को मिल रही थी। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देश पर सोमवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने एसएसबी चितलहवा की टीम के साथ छापेमारी की।

By Arun DixitEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2022 04:00 AM (IST)
Bahraich News: बिना लाइसेंस चल रहीं दो खाद की दुकानें सीज, पांच के लाइसेंस रद्द,नौ नमूने जांच के लिए भेजे
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने एसएसबी चितलहवा की टीम के साथ छापेमारी की।

बहराइच, जागरण संवाददाता। मिहींपुरवा विकासखंड में बिना लाइसेंस के संचालित खाद की दो दुकानों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने सीज कर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों से भारी मात्रा में खाद भी बरामद हुई है, जबकि खाद व बीज के पांच दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। खाद और बीज के नौ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। एसएसबी की मौजूदगी में कृषि विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में अफरातफरी मची रही।

मिहींपुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत भगडिया में बिना लाइसेंस के दुकान संचालित होने की शिकायत कृषि विभाग को मिल रही थी। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देश पर सोमवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने एसएसबी चितलहवा की टीम के साथ छापेमारी की। 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भगड़िया बाजार में डबलू कुमार जायसवाल बिना लाइसेंस के खाद की दुकान का संचालन करते मिले। जिस पर दुकान को सीज कर दिया गया है। कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जबकि गांव में ही श्याम जायसवाल, गौरव जायसवाल और उदय प्रकाश तिवारी के बीज के दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि बीज कहां बिक्री की गई और किसे बेचा गया। इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। साथ ही रजिस्टर अधूरा था। उन्होंने बताया कि यही हाल सुरेंद्र खाद भंडार और पोरवाल किसान सेवा केंद्र की रही। यहां बिना ई-पास मशीन और खतौनी के ही खाद बिक्री की गई। दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। 

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मनगौढिया गांव निवासी सत्तार पुत्र दिलदार हुसैन बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री करता मिला। जिस पर खाद की दुकान को सीज कर दिया गया है। थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल नौ नमूना जांच के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी