एनओसी मिले तो शुरू हो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

बहराइच : राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी का निर्माण को लेकर यदि यह कहा जाय कि 'आसमान से गिरा खजूर में अटका'

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 12:20 AM (IST)
एनओसी मिले तो शुरू हो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

बहराइच : राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी का निर्माण को लेकर यदि यह कहा जाय कि 'आसमान से गिरा खजूर में अटका' तो गलत नहीं होगा। मार्ग निर्माण की सारी कवायद पूरी हो चुकी है। टेंडर हो चुके हैं, कंपनियों को कार्य आवंटित कर दिए गए हैं। निर्माण के लिए जिन किसानों की भूमि आ रही है उसके अधिग्रहण के लिए भारत सरकार का राजपत्र दो चरणों में प्रकाशित हो चुका है, लेकिन अभी किसी स्थान पर इंजीनियर और कामगार एक इंच भी काम नहीं शुरू कर सके हैं। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र अभी नहीं मिल पाया है। अधिकारी जल्द एनओसी(अनापत्ति प्रमाणपत्र) मिलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह कब तक मिल पाएगी, इस सवाल का जवाब उनके पास भी नहीं है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी बाराबंकी-बहराइच-रुपईडीहा की बदहाली की जानकारी शासन के उच्चाधिकारियों को है। गत लोकसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी इस मसले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए थे। जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और मार्ग के गड्ढों को भरने के निर्देश जारी किए। लेकिन आम जनमानस को कोई लाभ नहीं मिला। मार्ग निर्माण का कार्य तीन चरणों में होना है। गत दिनों बहराइच-रुपईडीहा व बाराबंकी-रामनगर के बीच भूमि अधिग्रहण के लिए भारत सरकार का राजपत्र जारी हो गया है। जिन कंपनियों को निर्माण कार्य आवंटित किया गया है। वे जिले में आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ बंधे हुए हैं। दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। राहगीर काल-कवलित हो रहे हैं। अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह ने बताया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए जो कार्रवाई जिला स्तर पर करनी थी, उसे पूरा कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। एनओसी केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को देनी है। जल्द मिल जाएगी और काम शुरू होगा। लेकिन वे इस एनओसी के मिलने की अंतिम तिथि नहीं बता पाए।

युवा शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान

बहराइच : मार्ग निर्माण तत्काल शुरू कराए जाने को लेकर छात्र व युवा हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के माध्यम से वे जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराने के लिए प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे। ईशान मिश्र, अंकित सिंह, राकेश कुमार, शोभित सोनी, नितिन मिश्र, दीपक सोनी, हबीबुल्लाह ने बताया कि इस अभियान को शुरू कर जिले के युवाओं व छात्रों को जोड़ा जाएगा।

दुर्घटना का कारण बना गड्ढा

रिसिया मोड़ : एनएच 28 राष्ट्रीय राजमार्ग नानपारा-बहराइच पर सोहरवा गांव के निकट लाडेसर आश्रम के सामने, बेगमपुर व रिसियामोड़ के पास लंबा गहरा गड्ढा खुद जाने से आए दिन छोटे बड़े वाहन उसमें पलट कर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। नानपारा-बहराइच राजमार्ग पर कदम-कदम की दूरी पर जानलेवा गड्ढे खुदे नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी