एएनएम सेंटर बदहाल, आंगनबाड़ी केंद्र में होता इलाज

फखरपुर ब्लॉक के नंदवल गांव में बना एएनएम सेंटर बदहाल हो गया है। चहारदीवारी टूट चुकी है। खिड़की-दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं संचालित हो रही हैं। वर्ष 2009-10 में मल्टी सेक्टोरियल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट योजना के तहत सेंटर का निर्माण कराया गया था। एएनएम सेंटर बनने से ग्रामीणों की आस जगी थी कि अब यहीं पर महिलाओं का प्रसव टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। गांव के बनवारी लाल सोनी सतीशचंद्र वर्मा सुरेश गुप्ता संतोष यादव जोखे लाल श्रीवास्तव ने बताया कि भवन निर्माण हुए तकरीबन 10 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक यहां से कोई सुविधा नहीं मिली। यह भवन पूरी तरह से बदहाल है। प्रसव के लिए महिलाओं को सीएचसी व जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है। देखरेख करने वाला भी कोई नहीं। एएनएम सरिता धूरिया ने बताया कि भवन जर्जर होने के चलते आंगनबाड़ी केंद्र में बैठकर टीकाकरण व अन्य कार्य किए जाते हैं। ग्राम प्रधान व विभाग को इससे अवगत करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:06 AM (IST)
एएनएम सेंटर बदहाल, आंगनबाड़ी केंद्र में होता इलाज
एएनएम सेंटर बदहाल, आंगनबाड़ी केंद्र में होता इलाज

संसू, गजाधरपुर(बहराइच) : फखरपुर ब्लॉक के नंदवल गांव में बना एएनएम सेंटर बदहाल हो गया है। चहारदीवारी टूट चुकी है। खिड़की-दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं संचालित हो रही हैं।

वर्ष 2009-10 में मल्टी सेक्टोरियल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट योजना के तहत सेंटर का निर्माण कराया गया था। एएनएम सेंटर बनने से ग्रामीणों की आस जगी थी कि अब यहीं पर महिलाओं का प्रसव, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। गांव के बनवारी लाल सोनी, सतीशचंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, संतोष यादव, जोखे लाल श्रीवास्तव ने बताया कि भवन निर्माण हुए तकरीबन 10 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक यहां से कोई सुविधा नहीं मिली। यह भवन पूरी तरह से बदहाल है। प्रसव के लिए महिलाओं को सीएचसी व जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है। देखरेख करने वाला भी कोई नहीं। एएनएम सरिता धूरिया ने बताया कि भवन जर्जर होने के चलते आंगनबाड़ी केंद्र में बैठकर टीकाकरण व अन्य कार्य किए जाते हैं। ग्राम प्रधान व विभाग को इससे अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी