गृहमंत्री के आगमन को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

रूपईडीहा(बहराइच) : 14 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ¨सह रूपईडीहा आ रहे हैं। उन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:19 PM (IST)
गृहमंत्री के आगमन को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट
गृहमंत्री के आगमन को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

रूपईडीहा(बहराइच) : 14 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ¨सह रूपईडीहा आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है। एनएसजी कमांडो समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने यहां डेरा डाल दिया है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तैयारियों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

गृहमंत्री यहां निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की अधिगृहीत जमीन पर भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। शनिवार को एएसपी ग्रामीण रवींद्र ¨सह, एसएसबी के अधिकारियों व भारत सरकार की खुफिया ¨वग के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि नो मैंस लैंड से सटे रूपईडीहा कस्बे के पश्चिम भारत व नेपाल सरकार की सहमति से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के लिए 600 बीघे जमीन अधिगृहीत की गई थी। इस पर बाउंड्रीवाल का निर्माण भी करा दिया गया है। भवन का निर्माण होना बाकी है। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर एसएसबी, पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियां चौकस हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी