सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो की मौत

11 की संशोधित)) सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो की मौत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2022 03:59 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2022 03:59 AM (IST)
सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो की मौत
सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो की मौत

सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो की मौत

बहराइच : अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कैसरगंज इलाके के भगौतीशाहपुरवा गोड़हिया नंबर चार निवासी 40 वर्षीय रामकुमार पीआरडी जवान थे। वह स्थानीय थाने में ड्यूटी पर थे। बुधवार की रात बाजार में पैदल गश्त करते समय बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल की ओर से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामकुमार को पुलिस कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मटेरा कला निवासी 28 वर्षीय महेश चौरसिया बाइक से रुपईडीहा की ओर जा रहा था। रुपईडीहा निवासी 23 वर्षीय दिव्यांश चक्रवर्ती व 18 वर्षीय शिवा बरनवाल बाइक से बाबागंज की ओर जा रहे थे। नानपारा-रुपईडीहा हाईवे पर महानंदपुरवा के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें शिवा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बाबागंज चौकी पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य चर्दा में भर्ती कराया। पुलिस की सूचना पर मृतक व घायलों के स्वजन भी पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी