'तुम्हारे बेटे को मारने के लिए 20 लाख की फिरौती दी गई है' पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने...

बुधवार को जाने आलम के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 20 लाख की फिरौती मांगी। रुपये न देने पर बेटे की हत्या किए जाने की धमकी दी। घटना से परिवारजन दहशतजदा हैं। शुक्रवार देर शाम कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के मीरपुर में जाने आलम अंसारी का चार दुकान संचालित है।

By Santosh Srivastava Edited By: Mohammed Ammar Publish:Sun, 31 Mar 2024 08:54 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2024 08:54 AM (IST)
'तुम्हारे बेटे को मारने के लिए 20 लाख की फिरौती दी गई है' पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने...
'तुम्हारे बेटे को मारने के लिए 20 लाख की फिरौती दी गई है'

जासं, बहराइच : कोतवाली नगर के रहने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पैसा न मिलने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई है। घटना से परिवारजन दहशत में हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

खत्रीपुरा निकट दीवानी कचहरी निवासी जाने आलम अंसारी के मोबाइल पर दो दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति ने ताबड़तोड़ कई मैसेज किया। उन्होंने मैसेज पढ़ा तो हतप्रभ रह गए। मैसेज करने वाले ने लिखा कि तुम्हारे बेटे मुहम्मद उसामा अंसारी की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई है।

बुधवार को जाने आलम के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 20 लाख की फिरौती मांगी। रुपये न देने पर बेटे की हत्या किए जाने की धमकी दी। घटना से परिवारजन दहशतजदा हैं। शुक्रवार देर शाम कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के मीरपुर में जाने आलम अंसारी का चार दुकान संचालित है, जिसमें बेटा फोटो स्टेट का कार्य करता है।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जल्द ही सर्विलांस के सहारे नंबरों को ट्रैस कर आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मनोज पांडेय, नगर कोतवाल

chat bot
आपका साथी