नाटकीय तरीके से सराफा लूटकांड का पटाक्षेप

By Edited By: Publish:Sat, 01 Dec 2012 04:23 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2012 04:25 AM (IST)
नाटकीय तरीके से सराफा लूटकांड का पटाक्षेप

जागरण कार्यालय, बहराइच : करीब दो घंटे की अफरातफरी और देर रात तक जोर आजमाइश का नतीजा सिफर रहा। आखिरकार दोनों पक्ष सहमत हुए और डकैती का मुकदमा समझौते से निपट गया।

उल्लेखनीय है कि कोतवाली नगर के घंटाघर चौक हनुमान मंदिर गली के सराफा व्यवसायी कुनाल मोहन रस्तोगी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उनकी दुकान पर करीब साढ़े छह लाख रुपये की डकैती हुई है। इसका मुकदमा भी कोतवाली पुलिस ने तत्काल पंजीकृत कर लिया था। तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी थी, लेकिन देर रात तक इस मामले का पटाक्षेप सुलह समझौते के आधार पर हो गया और पुलिस के अभिलेखों में दर्ज मुकदमा समाप्त होने की ओर बढ़ गया। इस मामले को लेकर पूरे सराफा व्यवसायी गुरुवार को आक्रोशित हो उठे थे और नगर कोतवाली पहुंचकर रोष जताया था। इसी का नतीजा था कि पुलिस को तत्काल मुकदमा पंजीकृत करना पड़ा। 'जागरण' ने घटना के पीछे की कहानी विस्तार से प्रकाशित करते हुए इस बात का उल्लेख किया था कि घटना लेनदेन के विवाद की है और यही बात समझौतानामा में भी सामने आई है। दोनों पक्षों ने आपसी लेनदेन तय कर मामला निपटा लेने की बात पुलिस से लिखित रूप में कही है। नगर कोतवाल ने बताया कि यह प्रकरण समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में वास्तविक विवाद लेनदेन का ही था।

-विनोद तिवारी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी