नेपाली शिकारियों के बिछाए नंगे तारों में बिंधा हाथी, मौत

By Edited By: Publish:Fri, 16 Mar 2012 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2012 11:53 PM (IST)
नेपाली शिकारियों के बिछाए नंगे तारों में बिंधा हाथी, मौत

बहराइच, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे नेपाली क्षेत्र में बिजली के नंगे तारों से चिपक कर एक नर हाथी की मौत हो गई। यह तार नेपाली शिकारियों ने वन्यजीवों के शिकार के इरादे से बिछाया था। नेपाल के जंगलों से निकला यह हाथी चहलकदमी करते हुए नंगे तारों से बिंध गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि नेपाली क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकारी तेजी से सक्रिय हैं। इसकी पुष्टि गुरुवार को हुई नर हाथी के मौत की घटना से हुई है। बताते हैं कि एक नर हाथी नेपाली जंगलों से नेपाली कारीडोर के सहारे भारतीय जंगल की ओर आ रहा था। शिकारियों ने पिलर संख्या 93 के निकट दीपनगर गांव के पास नंगे बिजली के तार बिछा रखे थे। कांटों वाले इस तार में दौड़ती बिजली हाथी का काल बन गई। जैसे ही हाथी तारों के समीप पहुंचा वह चिपक गया और तड़प-तड़प कर यहीं दम तोड़ दिया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया वन क्षेत्राधिकारी एमके शुक्ला ने बताया कि नर हाथी की अनुमानित उम्र 50 वर्ष आंकी जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी