250 बीघे गेहूं की फसल व बाग जलकर राख

बहराइच जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई अग्निकांड की घटनाओं में लगभग 250 बीघे गेंहू की फस्ल जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:30 PM (IST)
250 बीघे गेहूं की फसल व बाग जलकर राख
250 बीघे गेहूं की फसल व बाग जलकर राख

बहराइच : जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई अग्निकांड की घटनाओं में लगभग 250 बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। एक होटल भी आग की चपेट में आकर जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लगभग 30 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने आग से होने वाली क्षति का आंकलन किया।

महसी : हरदी थाना क्षेत्र के नकवा व औराही जगीर के पूरे अर्जुनसिंह में सुनील मौर्य, अशोक, रामसुधि, मेवालाल, रामजी, कमलेश, कन्हैयालाल, बांकेलाल समेत 20 किसानों की 60 बीघे फसल जल गई। दूसरी ओर पूरे अर्जुनसिंह गांव स्थित खेत आग लगने से अयोध्या, काशीराम, किशन, कोयली, कमलेश, रमेश, सिद्धू, रामस्वरूप, मनोज, नान्हू, मैकूलाल, शंकर, देशराज, उदयराज, फेरुलाल मंगतू, पप्पू, सुग्गे, लालाराम, बैजनाथ समेत 33 किसानों के खेतों में लगी 120 बीघे गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्राकड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया की क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान के आकलन के लिए मौके पर भेजा गया है। अग्निकांड पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। फखरपुर थाना क्षेत्र में हैबतपुर मे कृष्ण मोहन वर्मा, तिलकराम वर्मा, संदीप वर्मा, गंगापुर निवासी लल्लन अवस्थी, संतलाल अवस्थी, माधोपुर निवासी जय जय राम, नरेंद्र श्रीवास्तव की फसल जलकर राख हो गई। तहसीलदार शिवप्रसाद यादव ने बताया आग लगने की जानकारी नही। इसी थाना क्षेत्र फखरपुर थाना क्षेत्र के बीबियां पुर निवासी शांति देवी पत्नी रामेश्वर वा अजय पुत्र राम मूर्ति के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जरवलरोड के किसान इंटर कॉलेज के निकट पप्पू के फूस के होटल में लगी आग में सारा सामान जलकर जलकर राख हो गया।

chat bot
आपका साथी