जिला पंचायत के लिए 218 ने दूसरे दिन कराया नामांकन

बहराइच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन रविवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:14 PM (IST)
जिला पंचायत के लिए 218 ने दूसरे दिन कराया नामांकन
जिला पंचायत के लिए 218 ने दूसरे दिन कराया नामांकन

बहराइच : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन रविवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट में 218 ने नामजदगी के पर्चे भरे। इससे पूर्व 910 ने पहले दिन नामांकन कराए थे। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्रामपंचायत सदस्य के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी शंभु कुमार ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल बनाया गया था। नामांकन से लेकर प्रतीक चिह्न आवंटन तक का कार्य यहीं से होगा। कलेक्ट्रेट में बने नामांकन स्थल पर रविवार को जिला पंचायत सदस्य के 218 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

पहले दिन सभी ब्लॉकों में 4065 ग्राम पंचायत सदस्य, 7820 ग्राम प्रधान व 5804 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल हुए थे। रविवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की रफ्तार अत्यंत धीमी रही। ग्राम प्रधानों के तीन हजार, बीडीसी के दो हजार नामांकन पत्र दाखिल हुए। कोविड-19 के नियमों का पालन कराते एवं दूरी बनाकर नामांकन के लिए अधिकारी आगाह करते रहे।

हुजूरपुर: नामांकन के दूसरे दिन ग्राम प्रधान के 74, बीडीसी 90 व ग्रामपंचायत सदस्य के 485 ने नामजदगी के पर्चे भरे। इससे पूर्व 1043 ने नामांकन पत्र जमा किया था। बलहा : ब्लॉक मुख्यालय बलहा में नामांकन की आखिरी तिथि होने के चलते उम्मीदवारों की भीड़ नहीं दिखी। रिटर्निंग ऑफिसर शशि प्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रधान के लिए 480, पंचायत सदस्य के 300 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 538 नामांकन हुए थे। बीडीओ रंजन लाल गुप्त ने बताया कि अंतिम दिन शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत सदस्य के 688, ग्राम प्रधान के 714 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 608 लोगों ने नामांकन कराया। शिवपुर : ब्लॉक मुख्यालय पर दूसरे दिन नामांकन जारी रहा। प्रधान के लिए 135 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 168 ने अपने नामजदगी के पर्चे भरे। ग्रामपंचायत सदस्यों के लिए नामांकन जारी है।

chat bot
आपका साथी